Thursday, September 30, 2010

State Bank of India Exam Paper - Computer

रिडनडेंसी को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर: एक ही डाटा को कई जगह पर सेव करना रिडनडेंसी कहलाता है ।

डाटा माइनिंग का क्या अर्थ है ?
उत्तर: ग्राहक के पास स्टोर किये गए डाटा का विश्लेषण करना डाटा माइनिंग कहलाता है ।

ग्राहक डाटाबेस में, ग्राहक का कुल नाम कहाँ डाला जाता है ?
उत्तर: टेक्स्ट फील्ड में

IP Address से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर: इन्टरनेट पर प्रत्येक डिवाइस का एक यूनिक IP Address होता है । इसे इन्टरनेट एड्रेस भी कहते हैं । वह उसी तरह इसकी पहचान करना है जैसे गली का पता घर की पहचान करता है ।

क्लाइंट/सर्वर मॉडल में, क्लाइंट प्रोग्राम क्या करता है ?
उत्तर: सॉफ्टवेयर फाइलें दूसरे कम्प्यूटरों को सर्व करता है ।

No comments: